Website Policies


मुख्य पृष्ठ > ई-लिंक > वेबसाइट नीतियां

मुख्य पृष्ठ

वेबसाइट नीतियां

गोपनीयता नीति

यह वेबसाइट आपके द्वारा प्रविष्ठ किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को स्वतः ही अधिकृत नहीं करती (जैसे - नाम, फोन नंबर या ई-मेल आईडी) जब तक कि आप व्यक्तिगत रूप से पहचान करने की अनुमति प्रदान नहीं करते हैं। यदि आप हमारी वेबसाइट पर जाकर हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, (जैसे- नाम, फोन नंबर या ई-मेल आईडी) प्रदान करने का निश्चय करते हैं, तो ही हम इसका उपयोग केवल आपके सूचना के अनुरोध को पूरा करने के लिए करते हैं।

डिस्क्लेमर

इस वेबसाईट पर प्रदर्शित सूचना केवल सामान्य उद्देश्य के लिए है। इसका उपयोग किसी लीगल उद्देश्य या स्टेटेमेंट ऑफ लॉ के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए। वेबसाइट पर प्रदर्शित किसी भी सामग्री का किसी भी तरह के उपयोग से पहले अनुमति लेना आवश्यक है। यद्यपि हम सूचना को अद्यतन व सही रखने का प्रयास करते हैं, हम इस सूचना की सत्यता, पूर्णता, विश्वसनीयता तथा उपयुक्त्ता के लिए किसी प्रकार की कोई वारंटी या प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। सूचना पर आपकी कोई कार्रवाई या विश्वास पूर्णत: आपके अपने जोखिम व जिम्मेदारी पर होगी।

नियम और शर्तें

वेबसाइट को विशेष रूप श्री मुक्तेश्वरनाथ मंदिर का विकास कार्य सह हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार एवं न केवल स्थानीय अपितु वैश्विक स्तर पर श्रद्धालु भक्तों के लिए जानकारी का प्रसार करने के प्रयोजन से विकसित किया गया है। इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, फिर भी इसे विधि कथन के रूप में या किसी भी कानूनी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री किसी पूर्व सूचना के बिना वेब सामग्री में परिवर्तन किया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में पोर्टल एडमिन किसी भी व्‍यय, हानि या क्षति सहित, सीमा रहित, अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति या डाटा के उपयोग अथवा इस वेबसाइट के उपयोग के संबंध में किसी भी व्‍यय के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

कॉपीराईट नीति

इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री का नि:शुल्‍क पुनरुत्‍पादन किया जा सकता है। तथापि, सामग्री का पुनरुत्‍पादन यथार्थ रूप में किया जाना चाहिए न कि अपमानजनक ढंग से अथवा गुमराह करने के संदर्भ में। जहां कहीं भी सामग्री को प्रकाशित अथवा दूसरों को जारी किया जा रहा हो, स्‍त्रोत को प्रमुखता से स्‍वीकार किया जाना चाहिए। तथापि इस सामग्री के पुनरुत्‍पादन हेतु अनुमति किसी तृतीय पक्ष के कॉपीराईट होने के रूप में पहचाने जाने वाली सामग्री हेतु नहीं दी गई है। ऐसी सामग्री का पुनरुत्‍पादन करने के लिए संबंधित विभाग/ कॉपीराइट धारक से अनुमोदन लिया जाना आवश्‍यक है। यह वेबसाइट और वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारियाँ और सुविधाएं बी. एम. डी. फाउंडेशन की कॉपीराइट संपत्ति है।


मंदिर का पता

देवहार, अंधराठाढ़ी, मधुबनी,
बिहार, पिनकोड 847224, IN

समय - सारणी

प्रातः 05:00 AM - अपराह्न 12:00 PM
अपराह्न 04:00 PM - रात्रि 09:00 PM
प्रातःकालीन महाश्रृंगार एवं महाआरती 05:30 AM
संध्याकालीन महाश्रृंगार एवं महाआरती 08:30 PM

Developed & Maintained by: BMD Foundation | Follow us on: