Notice & Announcement


मुख्य पृष्ठ > विवरण > सूचना और घोषणा

मुख्य पृष्ठ

सूचना और घोषणा

सूचना

विगत वर्ष कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि तदनुसार 05 नवंबर 2023 को श्री श्री 1008 श्री बाबा मुक्तेश्वरनाथ धाम, देवहार, मधुबनी, बिहार में लगभग पाँच लाख शिवभक्त पहुँचकर विश्व कल्याणार्थ "सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग" निर्माण कर पूजा-अर्चना, सवा लाख महामृत्युंजय जप और रूद्राभिषेक किया, जो अभूतपूर्व और ऐतिहासिक रहा। जिसका वार्षिकोत्सव दिनांक 24 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को भक्तिपूर्वक मनाया गया। देवहार, गनौली, सहुरिया, बाबूबरही, सतघरा, मौआही, निकठा, रखबारी सहित अनेक गावों की महिला-पुरुष शिवभक्तों ने मिलकर पाँच लाख एकहत्तर हजार नौ सौ (5,71,900) पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजा-अर्चना और बाबा मुक्तेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक किया।

और देखें

घोषणा

इस समय कोई घोषणा उपलब्ध नहीं है।

और देखें

मंदिर का पता

देवहार, अंधराठाढ़ी, मधुबनी,
बिहार, पिनकोड 847224, IN

समय - सारणी

प्रातः 05:00 AM - अपराह्न 12:00 PM
अपराह्न 04:00 PM - रात्रि 09:00 PM
प्रातःकालीन महाश्रृंगार एवं महाआरती 05:30 AM
संध्याकालीन महाश्रृंगार एवं महाआरती 08:30 PM

Developed & Maintained by: BMD Foundation | Follow us on: